मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

निजी विद्यालय

एक बार माँ सरस्वती ने
धरती में घूमने का मन बनाया
कलियुग है कलियुग मत जाइये
बृह्मा जी ने बहुत समझाया
सभी पत्नियो की तरह उन्होंने भी
बृह्मा जी की एक ना सुनी
भारत में घूमने के लिए
एक जगह चुनी
धरती मैं कदम रखते ही
उन्होंने जो  देखा
उनके मस्तक में उभर आयी
चिन्ता की रेखा
बहुत सारे माँ बाप
अपने अपने बच्चो के साथ
विद्यालय के गेट के बहार खड़े थे
कुछ माँ बाप गेट से अंदर जा रहे थे
जिनके थैले थोड़े बड़े थे
यह सब देख कर , उन्होंने
वहाँ खड़े चौकीदार से किया सवाल
भाई साहब ,काहे का मजमा
काहे का ये ववाल
चौकीदार बोला , बहन जी
ये निजी विद्यालय है
यहाँ बकरो को छाटा जा रहा है
धन्धा है धन्धा , ज्ञान के मंदिर में
धीरे धीरे काटा जा रहा है
गरीब माँ बाप के बच्चे
सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते है
पानी मिला हुआ दूध
भ्रष्टाचार्य की जमीन से उपजा अनाज
बच्चे रोज पीते और खाते है
सुनकर उसकी सारी बाते
आखे उनकी भर आई
सोच रही थी बस वो इतना
ब्रह्मा जी की बात सही थी।पाई पाई

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बिजली


पूरी दुनियाँ में लड़कियों के झटके मशहूर है

और झटके वही देता है जिसमे करेंट भरपूर है

फिर भी हमारा देश बिजली की  समस्या से परेशान है

साहब मेरे पास इसका  निदान है 

बिजली बनाने के लिए इन मेनकाओं को काम में लाये

देश के लिए अधाधुंद बिजली बनाये

पानी  बनने बाली बिजली से ये पड़ेगी सस्ती

इस प्रोजेक्ट में सहायता करेंगी

सनी लियोनी और राखी सावंत जैसी मशहूर हस्ती

सिर्फ दो तारो से होगी पुरे देश में बिजली की सप्लाई

मेरी धासू योजना तो साहब 
देश के कई बड़े बड़े मंत्रियों भाई

सनी लियोनी वाली लाइन में रहेगा 880 वाट करेंट

बड़ी बड़ी फैक्ट्रीया और रेलवे को  
बिजली मिलेगी परमानेंट

राखी सावंत वाली लाइन में 440 वाट का करेन्ट दौड़ेगा

आदमी अपने  घर के फेस इसी से जोड़ेगा

करेंट से चिपकने के बाद भी कोई नहीं मरेगा

बुड्ढा हो या जवान 
मौका मिलते ही सबका चिपकने का दिल करेगा

जाड़ो में मिलेगी पंखो से गरम गरम हवा

अस्सी साल के काका भी हो जायेंगे जवा

जीरो वाट का बल्ब सौ वाट का मजा देगा

मुझको जलओ मुझको जलाओ हर बल्ब कहेगा

जवान लोग अपनी पॉकेट मनी से 
बिजली का बिल जमा करेंगे

टाइम से क्यों नहीं जमा करते हो अपने बाप से लड़ेंगे

और जो चोरी चोरी लेते है डबल डबल फेस

भगवान् भी सॉल्व नहीं कर पाएंगे उनका केस

जिसने भी डाली तार में कटिया

बीबी खड़ी कर देगी उसकी खटिया

गड़वड़ा जायेंगे राजनीति के सारे समीकरण

हिन्दू हो या मुस्लिम करेंगे उसी प्रत्यासी का वरण

जो करेगा सबसे ज्यादा बिजली बनाने का वादा

जीतने का सीधा साधा मंत्र सीधा साधा

गाँव गाँव चौबीस घंटे बिजली का सपना होगा पूरा

इक्सवीं सदी में भी जो आज तक है अधूरा

हमारा देश भी और देशो की तरह विकसित देश कहलायेगा

लज्जा नारी का गहना थी सिर्फ इतिहास में पढ़ा जायेगा ......










मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मौन


अस्मत लूट रहे,जला रहे

हम कब तक सहेंगे

क्या बात जब घर की हो

 हम तभी कुछ कहेंगे


चीर कर लटका दो चौराहे

जिस्म के भूखे भेड़ियों को

धृतराष्ट्र की सभा में मौन

 हम तो ना रहेंगे