सोमवार, 27 जनवरी 2020

आरक्षण

कलियुग के आखरी चरण में
इंद्र देव का सिंहासन
कस कर डोला
जब देवो की सभा में
बुध देव ने अपने लिए
आरक्षण के लिए बोला
४०% आरक्षण के लिए
वो अड़ गए
क्या गुरु क्या शुक्र
सभी देवो से लड़ गए
इंद्र देव के सामने
समस्या थी नई खड़ी
बात छोटी मोटी नहीं थी
बात थी बड़ी
उन्होंने बुध देव के सामने
अपने दोनों हाथ जोड़े
और बोलै , देव
निजी स्वार्थ के लिए
हजारो सालो से चली आ रही
व्यवस्था को मत तोड़े मरोड़े
भारत के ज्योतिषियों को
आप क्या समझायेंगे
आरक्षण का लाभ पाने के बाद
क्या आप पूरा फल दें पायेंगे