कलियुग के आखरी चरण में
इंद्र देव का सिंहासन
कस कर डोला
जब देवो की सभा में
बुध देव ने अपने लिए
आरक्षण के लिए बोला
४०% आरक्षण के लिए
वो अड़ गए
क्या गुरु क्या शुक्र
सभी देवो से लड़ गए
इंद्र देव के सामने
समस्या थी नई खड़ी
बात छोटी मोटी नहीं थी
बात थी बड़ी
उन्होंने बुध देव के सामने
अपने दोनों हाथ जोड़े
और बोलै , देव
निजी स्वार्थ के लिए
हजारो सालो से चली आ रही
व्यवस्था को मत तोड़े मरोड़े
भारत के ज्योतिषियों को
आप क्या समझायेंगे
आरक्षण का लाभ पाने के बाद
क्या आप पूरा फल दें पायेंगे
इंद्र देव का सिंहासन
कस कर डोला
जब देवो की सभा में
बुध देव ने अपने लिए
आरक्षण के लिए बोला
४०% आरक्षण के लिए
वो अड़ गए
क्या गुरु क्या शुक्र
सभी देवो से लड़ गए
इंद्र देव के सामने
समस्या थी नई खड़ी
बात छोटी मोटी नहीं थी
बात थी बड़ी
उन्होंने बुध देव के सामने
अपने दोनों हाथ जोड़े
और बोलै , देव
निजी स्वार्थ के लिए
हजारो सालो से चली आ रही
व्यवस्था को मत तोड़े मरोड़े
भारत के ज्योतिषियों को
आप क्या समझायेंगे
आरक्षण का लाभ पाने के बाद
क्या आप पूरा फल दें पायेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें