मंगलवार, 26 नवंबर 2019

कुत्ता

सुबह सुबह
जब मैं टहलने जाता
एक कुत्ता रोज मुझ पर
भौकता और गुर्राता
एक दिन साहब
मैंने , निर्णय लिया बड़ा
दिल को किया कड़ा
आर पार की लड़ाई लडूंगा
कुत्ते के पीछे अब  मैं पडूंगा
आज सुबह सुबह
गया उसके पास
उसको नहीं थी इसकी आस
कहने लगा
जिगर वाला तू बड़ा हो गया
इतनी हिम्मत
मेरे सामने  खड़ा हो गया
मैंने कहा , भाई साहब
आप क्यों मेरे पीछे पड़े हो
क्या आप मुझसे बड़े हो
मैं इंशान  हूँ इंशान 
आपसे बड़ा शैतान
मुझे काटने के बाद
आप बहुत पछतायेंगे
बापस अपने घर 
किस  मुँह से  जायेंगे
जीने नहीं देगा आपको 
मक्कारी, एहसान फरामोशी का कीड़ा 
कुत्ते है आप कुत्ते 
क्या सहन कर पाएंगे आप ये पीड़ा 

सोमवार, 18 नवंबर 2019

सार्वजनिक प्याऊ


स्टील का एक गिलास
सार्वजनिक प्याऊ के पास
अपना दुखड़ा रो रहा था
जो भारी सी जंजीर को
अपने कांधो पर
बरसो से ढो रहा था
उसका एक एक शब्द
शत प्रतिशत सही था
इंसानो का व्यवहार
इंसानो जैसा नहीं था

शनिवार, 16 नवंबर 2019

गाली एक योग

संसद से लेकर गलियों तक
सब करते प्रयोग
गाली को घोषित कीजिये
साहब , राष्ट्रीय योग
दामदेव का कौन सा योगा
कर पायेगा ये कमाल
नर नारी मिले सभी को
मानसिक सुख तत्काल

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

कैची चलाते थे


ट्रिन ट्रिन ट्रिन ट्रिन
साइकिल की घंटी
हम लगातार बजाते थे
उसकी गली के चक्कर 
बार बार लगाते थे 
बच्चा समझ कर 
वो नजरे फेर लेती थी
क्योंकि वो साइकिल गद्दी 
और हम कैची चलाते थे