सोमवार, 18 नवंबर 2019

सार्वजनिक प्याऊ


स्टील का एक गिलास
सार्वजनिक प्याऊ के पास
अपना दुखड़ा रो रहा था
जो भारी सी जंजीर को
अपने कांधो पर
बरसो से ढो रहा था
उसका एक एक शब्द
शत प्रतिशत सही था
इंसानो का व्यवहार
इंसानो जैसा नहीं था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें