गुरुवार, 7 नवंबर 2019

कैची चलाते थे


ट्रिन ट्रिन ट्रिन ट्रिन
साइकिल की घंटी
हम लगातार बजाते थे
उसकी गली के चक्कर 
बार बार लगाते थे 
बच्चा समझ कर 
वो नजरे फेर लेती थी
क्योंकि वो साइकिल गद्दी 
और हम कैची चलाते थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें