शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

कब्ज़ा


मकान पर हक़ का केस था
सर छुपाने के लिए बुढ़ी माँ के पास
मात्र एक मकान ही शेष था
साहब की नजरें मकान पर गड़ी थी साम.... दाम...दंड.....भेद
किसी भी तरह हड़पने की पड़ी थी
पूरा का पूरा सिस्टम बिका था
सारा मामला
लेन देन पर टिका था
वकील ने बुढ़ी माँ को
सालो पहले मरा बताया
और............
इकलौता रिश्तेदार बनकर साहब ने
जज के सामने अफ़सोस जताया
झूठों ने सब झूठे सबूत लेकर किया काम  मकान करा दिया गया श्री साहब के नाम
मकान करा दिया गया श्री साहब के नाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें