शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

मिडिल क्लास


पीठ में पत्थर बाँध कर

पहाड़ पर चढ़ना

रोज रोज अपने आप से लड़ना

सबके बस की बात नहीं

मिडिल क्लास जैसे जीना

अच्छो अच्छो की औकात नहीं

रिफाइंड के पैकट को

घण्टो उल्टा लटकना

सुराख हो चुके जांघिये को

कमरे के अंदर सुखना

हलक में ऊँगली डाल कर

टूथपेस्ट से

कतरा कतरा निकाल लेना

छोटी छोटी चीजों के लिए

बच्चो को ना कहेना

उधार लेकर

रिश्तेदारों के यहाँ शादी में जाना

अगले महीने

हिसाब क्लियर कर दूंगा

दूकानदार को समझाना

क्या मन्दिर क्या मयखाना 

हर जगह लाइन लगाना

हालात कैसे भी हो

पर हमेशा मुस्कराना

सबके बस की बात नहीं

मिडिल क्लास जैसे जीना

अच्छो अच्छो की औकात नहीं

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

कब्ज़ा


मकान पर हक़ का केस था
सर छुपाने के लिए बुढ़ी माँ के पास
मात्र एक मकान ही शेष था
साहब की नजरें मकान पर गड़ी थी साम.... दाम...दंड.....भेद
किसी भी तरह हड़पने की पड़ी थी
पूरा का पूरा सिस्टम बिका था
सारा मामला
लेन देन पर टिका था
वकील ने बुढ़ी माँ को
सालो पहले मरा बताया
और............
इकलौता रिश्तेदार बनकर साहब ने
जज के सामने अफ़सोस जताया
झूठों ने सब झूठे सबूत लेकर किया काम  मकान करा दिया गया श्री साहब के नाम
मकान करा दिया गया श्री साहब के नाम