पीठ
में पत्थर बाँध कर
पहाड़
पर चढ़ना
रोज
रोज अपने आप से लड़ना
सबके
बस की बात नहीं
मिडिल
क्लास जैसे जीना
अच्छो
अच्छो की औकात नहीं
रिफाइंड
के पैकट को
घण्टो
उल्टा लटकना
सुराख
हो चुके जांघिये को
कमरे
के अंदर सुखना
हलक
में ऊँगली डाल कर
टूथपेस्ट
से
कतरा
कतरा निकाल लेना
छोटी
छोटी चीजों के लिए
बच्चो
को ना कहेना
उधार
लेकर
रिश्तेदारों
के यहाँ शादी में जाना
अगले
महीने
हिसाब
क्लियर कर दूंगा
दूकानदार
को समझाना
क्या
मन्दिर क्या मयखाना
हर
जगह लाइन लगाना
हालात
कैसे भी हो
पर
हमेशा मुस्कराना
सबके
बस की बात नहीं
मिडिल
क्लास जैसे जीना
अच्छो
अच्छो की औकात नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें