मुझे अच्छा लगता है खेलना
मुझे अच्छा लगता है खेलना
अपने बच्चो के साथ
दिमाक के कच्चो के साथ
मेरी आखो मैं देख कर
वो सब पढ़ लेते है
अपनी नन्ही नन्ही आखो में
जाने क्या क्या गड़ लेते है
रोज अजीब अजीब से
उनके सबाल
जवाव न दो
तो देखो बबाल
छोटी छोटी बातो पर
उनका रूठ जाना
बहुत मुश्किल है उनसे
दूर जाना
मुझे अच्छा लगता है खेलना
अपने बच्चो के साथ
दिमाक के कच्चो के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें