छत पर खड़ी थी वो
मुझको प्यार हो गया
औरतो को पता चला
तिल का ताड़ हो गया
कुछ ही दिनों में हम
मशहूर भरपूर हो गए
पहले थे बेस्वाद हम
अब लड्डू मोतीचूर हो गए
लैला मजनू की जोड़ी
हम दोनों को बता रही थी
पहले से थी खबर हमें
एक दूसरे को जता रही थी
नया नवेला प्यार मेरा
मसलो में सन गया
छुआ तक नहीं था जिसे
बाप तक बन गया
सीधा साधा एक कवि
अब भाड़ बन गया
औरतो को पता चला
तिल का ताड़ बन गया
मुझको प्यार हो गया
औरतो को पता चला
तिल का ताड़ हो गया
कुछ ही दिनों में हम
मशहूर भरपूर हो गए
पहले थे बेस्वाद हम
अब लड्डू मोतीचूर हो गए
लैला मजनू की जोड़ी
हम दोनों को बता रही थी
पहले से थी खबर हमें
एक दूसरे को जता रही थी
नया नवेला प्यार मेरा
मसलो में सन गया
छुआ तक नहीं था जिसे
बाप तक बन गया
सीधा साधा एक कवि
अब भाड़ बन गया
औरतो को पता चला
तिल का ताड़ बन गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें