शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

श्री कृष्ण

श्री कृष्ण

एक दिन भगवान श्री कृष्ण
हमारे सपनो मैं आये
हम थोड़ा सा घबराये
थोड़ा सा शरमाये

हमने कहा
भगवन कैसे समय निकल पाये
कहने लगे
बस नींद नहीं आ रही थी
इस लिए चले आये

पहले भक्तो के पास समय था
हमको याद किया करते थे
हम भी खाली थे घूम घूम कर
दर्शन दिया करते थे

समय बदल गया है कलियुग मैं
इंटरनेट है इस युग मैं

उर्वशी मेनका का नृत्य
अब मुझे नहीं रास आता
मेरे भी नयनो को
रीमिक्स भाता

पहले बासुरी बजा कर था
कपडे चुराता
अब तन मैं नहीं है कपड़े
बता मैं क्यों आता

अच्छा भक्त  चलता हूँ
ऊपर काम ज्यादा है
तू एक को नहीं सम्हाल पा रहा
मेरी तो १६०००  साथ में राधा है
























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें