कल पत्नी को मायके भेज
होने लगा कुँवारेपन का एहसास
बता दू आपको , बहुत ही कम उम्र से
मजनूगिरी की
डिग्री थी हमारे पास ,
बला की खूबसूरत पुरानी गर्लफ्रेंड की
मुझको
आगे लगी बहुत याद
कुँवारा सचिन भी मुझसे
उससे बात करने की कर रहा था फरियाद ,
बहुत प्यार
था हम दोनों के
बीच
लखनऊ में फैमिली
के साथ रहेती थी
आप
ना मिले तो मर जाऊंगी
किसी और से शादी नहीं करूंगी, कहेती थी ,
उसके
मोबाइल पर किया मैंने कॉल
लेने
के लिए उसके हाल चाल
,
कॉल
बच्चे ने उठाई
मैंने बोला बेटा
श्यामा हैं ,
बच्चा
कस कर चिल्लाया
मम्मी
आवाज बदल कर बोल रहे,
बड़े मामा हैं ,
कॉल
को मैंने किया तुरंत डिसकनेक्ट
बहुत
प्यार प्यार करती थी
सामने था फैक्ट ,
मन ही मन सोच रहा था चलो
भागते भूत की लंगोटी ही सही
जानू तुम्हारे बिना घर में मन नहीं लग रहा
तुरंत
कॉल कर के ये बात,अपनी बीबी से कही