बुधवार, 22 मई 2019

पुरानी गर्लफ्रेंड


कल पत्नी को मायके भेज
होने लगा कुँवारेपन का एहसास
बता दू आपको , बहुत ही कम उम्र से  
मजनूगिरी की डिग्री थी हमारे पास ,

बला  की खूबसूरत पुरानी गर्लफ्रेंड की
मुझको आगे लगी बहुत याद
कुँवारा सचिन भी मुझसे
उससे बात करने की कर रहा था फरियाद  ,

बहुत प्यार था हम दोनों के बीच
लखनऊ में फैमिली के साथ रहेती थी
आप ना मिले तो मर जाऊंगी
किसी और से शादी नहीं  करूंगी, कहेती थी  ,

उसके मोबाइल पर किया मैंने कॉल
लेने के लिए उसके हाल चाल ,

कॉल बच्चे ने उठाई
मैंने बोला बेटा श्यामा हैं ,
बच्चा कस कर चिल्लाया
मम्मी आवाज बदल कर बोल रहे, बड़े मामा हैं ,

कॉल को मैंने किया तुरंत डिसकनेक्ट
बहुत प्यार प्यार करती थी सामने था फैक्ट ,

मन ही मन सोच रहा था चलो
भागते भूत की लंगोटी ही सही
जानू तुम्हारे बिना घर में मन नहीं लग रहा
तुरंत कॉल कर के ये बात,अपनी बीबी से कही

मंगलवार, 21 मई 2019

राहुल गाँधी की शादी


कल रात भगवान् श्री विष्णु ने

मुझको दिया दर्शन

एक हाथ में शंख

एक हाथ में सुदर्शन ,


विराट रूप, कहने लगे वत्स

मांग ले एक वर

तेरी बीबी  नहीं हूँ मैं

मुझसे मत डर ,


मैंने कहा भगवन ,

मेरी सिर्फ ये इच्छा पूरी कर दीजिये

सारे भारतवासियों  की झोली

खुशियों से भर दीजिये ,


राहुल गाँधी का भिड़वा दीजिये

किसी ना किसी  से टांका

47 सॉल का हो गया है

खुद को समझ  रहा है बाक़ा ,


बीबी बच्चो में लगा रहेगा

नहीं तो लगा देगा कांग्रेस की लंका

देना  था सोनिया को एक ही लड़का

तो देते थोड़ा ठंग का ,


प्रभु थोड़ा सा शर्माए

थोड़ा सा घवराये,


बोले वत्स   ,


तेरी ये इच्छा मैं पूरी नहीं कर पाऊंगा

मुझको रहेगा सदा  अफ़सोस

राहुल गाँधी की कुंडली में है

पुरखो के पापो का बहुत बड़ा दोष ,,,,,,

पुरखो के पापो का बहुत बड़ा दोष ,,,,,,

शनिवार, 18 मई 2019

ससुराली कुत्ता

मेरी ससुराल मे 
पाँच साल से एक कुत्ता पला है 
जिसका पलना सबसे ज्यादा 
मुझको ही  खला है ,

मुझसे ज्यादा होती है 
उसकी  खातिरदारी 
इकलौते दामाद  पर
कुत्ता पड़ रहा है भारी ,

महेंगे महेंगे बिस्कुट रोज दूध 
उसका सुबह का नाश्ता 
पाँच साल से नहीं पड़ा है मेरा 
ससुराल में इन चीजों से  वास्ता 

उसको AC वाले रूम में 

हमको पंखे के नीचे सुलाते हैं 
जीजा कुत्ता विदेशी नस्ल का है 
साले समझाते है ,

इकलौते दामाद के साथ ऐसा व्यवहार 
साहब , ये तो क्रूरता है 
दिल टूट जाता है मेरा 
जब वो  मुस्करा कर हमें घूरता है ,,,,,,,

मंगलवार, 7 मई 2019

काका ने देखी फिल्म हम

काका ने देखी फिल्म हम
काका  अंदर आया दम ,

काकी के पास आये 
जोरो से चिल्लाये ,

" जुम्मा चुम्मा दे दो "
" जुम्मा चुम्मा दे दो "

काकी कच्ची कली की तरह शरमाई 
दौड़ कर दूसरे कमरे से काका की  बत्तीसी लायी ,

फिर काका के कान में जाकर बोली काकी 
क्यों मिस कॉल मार रहे हो क्या बैलेंस नहीं है बाकी ,,,,,,

क्या बैलेंस नहीं है बाकी ,,,,,,,,,,

शुक्रवार, 3 मई 2019

नेता जी का ऑपरेशन

एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 
नेता जी  के पेट का ऑपरेशन होना था 
खून की जरूरत कुछ ज्यादा ही थी 
यही तो असली रोना था  ,

उनका ब्लड ग्रुप 
किसी से नहीं कर रहा  मैच 
ऑपरेशन रुका था 
फसा था पेच ,

उनके खून के नमूने
हर लैब में भेजे गए 
जानवरो के हॉस्पिटल से भी 
कुछ नमूने सहेजे गए ,

खून में कुछ अजीब से जिबाणु 
नजर आ रहे थे 
वो  जिबाणु खुद ही 
एक दूसरे को खा रहे थे ,

समस्या डॉक्टरों के लिये 
बहुत बड़ी थी 
नेता जी की आत्मा 
बस यमलोक के गेट के बहार खड़ी थी ,

आखिर डॉक्टरों को 
निर्णय लेना पड़ा कड़ा 
उन्होंने NB+ नाम के 
एक नए खून को गड़ा ,

चोर पुलिस वकील का खून 
लिया गया ज्यादा ज्यादा 
सियार का खून मिलाया गया 
500 ML से आधा ,

खून मैच कर गया 
ऑपरेशन रहा पूरी तरह  सफल
मिलावटी खून ने इंसानियत के हर जीवाणु को 
नेता जी के शरीर से कर दिया पूरी तरह बेदखल 






बुधवार, 1 मई 2019

धन्नो

बसंती की धन्नो
आज कल रूठी है
कह रही थी
मेरी किस्मत फूटी है

वीरू , बसंती को ले गया
मेरा ध्यान रखना
गब्बर के घोड़े से 

कह गया
मुआ गब्बर का घोड़ा
नाच धन्नो नाच धन्नो
दिन भर नचाता है
सांभा का घोड़ा
पहाड़ में खड़े होकर
ढोलक बजाता है

कब तक मुझे 
इन बेशर्मो के आगे
नाचना पड़ेगा
कौन-सा घोड़ा
वीरू बन कर
मेरी इज़्ज़त के लिए लड़ेगा,,,,,,,,,,,

बेचारा भूत

कवि सम्मेलन से लौटते
हो गई काफ़ी रात
दूर तक पसरा सन्नाटा
ना आदमी, ना जानवर की जात


अचानक मेरे सामने
भूत हो गया खड़ा
जिसका कद था
मुझसे दुगुना बड़ा

 

भूत को अकेला देख
मेरा कवि ह्रदय जागा
सुन कर मेरी कविताएँ
बेचारा भूत, सर पर पैर रख कर भागा।