कल रात भगवान् श्री विष्णु
ने
मुझको दिया दर्शन
एक हाथ में शंख
एक हाथ में सुदर्शन
,
विराट रूप, कहने लगे वत्स
मांग ले एक वर
तेरी बीबी
नहीं
हूँ
मैं
मुझसे मत डर ,
मैंने कहा भगवन ,
मेरी सिर्फ ये इच्छा पूरी कर दीजिये
सारे भारतवासियों की झोली
खुशियों
से
भर
दीजिये
,
राहुल गाँधी का भिड़वा दीजिये
किसी ना किसी
से
टांका
47 सॉल का हो गया है
खुद को समझ
रहा
है
बाक़ा
,
बीबी बच्चो में लगा रहेगा
नहीं तो लगा देगा कांग्रेस
की
लंका
देना
था
सोनिया
को
एक
ही
लड़का
तो देते थोड़ा ठंग
का
,
प्रभु थोड़ा सा शर्माए
थोड़ा सा घवराये,
बोले वत्स ,
तेरी ये इच्छा मैं पूरी नहीं कर पाऊंगा
मुझको रहेगा सदा
अफ़सोस
राहुल गाँधी की कुंडली
में
है
पुरखो के पापो का बहुत बड़ा दोष ,,,,,,
पुरखो के पापो का बहुत बड़ा दोष ,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें