शनिवार, 18 मई 2019

ससुराली कुत्ता

मेरी ससुराल मे 
पाँच साल से एक कुत्ता पला है 
जिसका पलना सबसे ज्यादा 
मुझको ही  खला है ,

मुझसे ज्यादा होती है 
उसकी  खातिरदारी 
इकलौते दामाद  पर
कुत्ता पड़ रहा है भारी ,

महेंगे महेंगे बिस्कुट रोज दूध 
उसका सुबह का नाश्ता 
पाँच साल से नहीं पड़ा है मेरा 
ससुराल में इन चीजों से  वास्ता 

उसको AC वाले रूम में 

हमको पंखे के नीचे सुलाते हैं 
जीजा कुत्ता विदेशी नस्ल का है 
साले समझाते है ,

इकलौते दामाद के साथ ऐसा व्यवहार 
साहब , ये तो क्रूरता है 
दिल टूट जाता है मेरा 
जब वो  मुस्करा कर हमें घूरता है ,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें