बुधवार, 10 जुलाई 2019

सरकारी काम

सालो पहले मरे आदमी को
किया सरकार ने फैक्स
जल्द से जल्द जमा करायें
अपना बकाया टैक्स

समय पर जमा ना करने पर
होगी कानूनी कार्यवाही
ब्याज के साथ चुकानी पड़ेगी
आपको पाई पाई

डर के मारे वो काँप गया
पढ़ सरकारी फ़रमान
मरे हुए इन्सान मे
आ गई फिर से  जान

जवाबी कार्यवाही करते हुए
उसने लिया एक्शन
सरकार को भेज दिया
लिखकर अपना रिएक्शन

मेरा आना नामुनकिन है
मेरे ऊपर एक एहसान कीजिये
किसी भी सरकारी आदमी को 
बकाया पेमेंट लेने के लिए
मेरे पास भेज दीजिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें