बुधवार, 24 जुलाई 2019

काला कुत्ता

पंडित जी ने दिया
हमको ज्ञान
मिलेगी सफलता
बनोगे धनवान

हर शनिवार 
काले कुत्ते को
खिलाओ पकवान
 

इस शनिवार
मंदिर मस्जिद
हर गली  मोहल्ले में
हमने खोज डाला
नहीं मिला एक भी
कुत्ता काला
 

मैंने अपनी परेशानी
पंडित जी को बताई
कहने लगे ,
मत हो परेशान
मेरे भाई
 

इस समस्या का
मेरे पास है निदान
पुलिस  वकील
और नेता  भी
फल देते है
काले कुत्ते के  सामान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें