रविवार, 14 जुलाई 2019

चलन से बाहर है


उसमे

बहुत अकड़ थी

ऊपर से ले कर 

नीचे तक

उसकी पकड़ थी

क्या अमीर

क्या फ़कीर

उसके आगे

सब झुक जाते थे

भगवान् है

लोग बताते थे

क्या बुरा क्या भला

किया हर काम

कभी अल्लाह बना

कभी बना राम

पर आज

कोई नहीं

उसका यार है

क्योंकि वो 

चलन से बाहर है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें