मेरी आँखों के सामने
गजब का दृश्य चल
रहा था
महीनो से ना नहाया हुआ व्यक्ति
शैम्पू से ,अपनी
भैंसिया को
रगड़ रगड़ कर मल
रहा था
मैंने कहा , भाई
घिसाई की उससे ज्यादा तो
तुमको जरूरत है
वो तो खुद अपने आप में
सुंदरता की मूरत है
इतना ज्यादा रगड़ोगे
तो
हाथ से निकल जाएगी
फेसबुक और ट्विटर छोड़कर
क्या तबेले में टाइम दे पायेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें