सोमवार, 15 जुलाई 2019

भैंसिया



मेरी आँखों के सामने
गजब का  दृश्य चल रहा था
महीनो से ना नहाया हुआ व्यक्ति
शैम्पू से ,अपनी  भैंसिया को
रगड़ रगड़ कर  मल रहा था 
मैंने कहा , भाई
घिसाई की उससे ज्यादा तो
तुमको जरूरत  है
वो तो खुद अपने आप में
सुंदरता की मूरत है 


इतना ज्यादा रगड़ोगे तो
हाथ से निकल जाएगी
फेसबुक और ट्विटर छोड़कर
क्या तबेले में टाइम दे पायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें