शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

अंतिम साँस


एक नेता जी ले रहे थे  अंतिम  साँस 
अंतिम समय इंटरव्यू  दे रहे थे  ख़ास

रिपोर्टर ,
सर , आप ही क्यों अंतिम साँस ले रहे है
आप ही क्यों त्याग पत्र दे रहे है

नेता जी ,
पार्टी ने अंतिम साँस के लिये किया है मजबूर
शायद विरोधियो ने ऊपर पैसा दिया है भरपूर

रिपोर्टर ,
सर , आप अंतिम साँस के बाद क्या करेंगे
क्या ऊपर पहुंचकर  कर चुनाव लड़ेंगे

नेता जी ,
अंतिम साँस के बाद मैं चुप नहीं रहूंगा
किसी भी विरोधी को ऊपर नहीं सहूंगा
नई पार्टी बनाकर यमराज को दूंगा चुनौती
ख़त्म कर दूंगा चली रही उसकी बपौती

रिपोर्टर
सर , आप ही क्यों कुर्बानी दे रहे है
आप ही क्यों अंतिम साँस ले रहे है

नेता जी ,
जनता की भलाई के लिए
रोटी कपडा महंगाई के लिए
मैं कुर्बानी दे रहा हूँ
आपके सामने अंतिम सॉंस ले रहा हूँ
भारत के हर नेता को अब कुर्बानी देनी चाहिये
देश के नव-निर्माण के लिए अंतिम साँस लेनी चाहिए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें