सोमवार, 3 जून 2019

मोटी बीबी के सपने


कल रात मेरी मोटी बीबी ने
गहेरी नींद से मुझको जगाया
बड़ा ही मजेदार जोक
उसने  मुझको सुनाया

बोली , कल से मैं ज्वाइन करूंगी
योगा  की  क्लास
दो चार महीने में कर लूंगी
अपने वेट
को लॉस ,

मस्त मस्त हो जाएगी
मेरी भी  फिगर
देख मुझे धक् धक् करेगा
आपका जिगर ,

नहीं रोक पाया मैं अपनी हंसी
खुल कर मुस्कराया
उसके सर पर हाथ फेर
प्यार से उसको समझाया ,

वजन कम करने से हथनी
ऐश्वर्या राय नहीं बन जाती है
हथनी मोटी पतली कैसी भी हो
हथनी , हथनी ही कहलाती है ,


सपने तुम्हारे

तुम्हारी साइज से भी है बड़े

तुम्हारे आने का जान प्रयोजन 
बाबा रामदेव भी होंगे भाग खड़े

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें