रविवार, 23 जून 2019

फ़कीर


कौन कहेता है
वो फ़कीर है
हर आदमी अमीर है

इस बात को सिद्ध करने  के लिए
मेरी तरकस में बहुत तीर है

तो जनाब 
अपने अपने
दिलो को लीजिये थाम
हम बताएँगे कैसे आएगा
आपका शरीर आपके काम

दिल दिमाक चमड़ी
सबकी मिलेगी
दमड़ी

आँख नाक कान

सब बिकाऊ सामान

करोड़ो का जिगर

50-60 लाँख के गुर्दे
आप सोच रहे की हम जिन्दा हैं
हम
सब हैं मुर्दे

करोड़ो का माल
शरीर के अंदर हैं
फ़कीर भी जान ले इस बात को
वो भी सिकंदर हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें