कौन कहेता है
वो फ़कीर है
हर आदमी अमीर है
वो फ़कीर है
हर आदमी अमीर है
इस बात को सिद्ध करने के लिए
मेरी तरकस में बहुत तीर है
मेरी तरकस में बहुत तीर है
तो जनाब
अपने अपने
दिलो को लीजिये थाम
हम बताएँगे कैसे आएगा
आपका शरीर आपके काम
अपने अपने
दिलो को लीजिये थाम
हम बताएँगे कैसे आएगा
आपका शरीर आपके काम
दिल दिमाक चमड़ी
सबकी मिलेगी दमड़ी
सबकी मिलेगी दमड़ी
आँख नाक कान
सब बिकाऊ सामान
करोड़ो का
जिगर
50-60 लाँख के गुर्दे
आप सोच रहे की हम जिन्दा हैं
हम सब हैं मुर्दे
आप सोच रहे की हम जिन्दा हैं
हम सब हैं मुर्दे
करोड़ो का
माल
शरीर के अंदर हैं
फ़कीर भी जान ले इस बात को
वो भी सिकंदर हैं
शरीर के अंदर हैं
फ़कीर भी जान ले इस बात को
वो भी सिकंदर हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें