शनिवार, 22 जून 2019

लाल सूरज


छोटे से एक बच्चे ने

हमसे किया सवाल

चंदा क्यों है गोरा

सूरज क्यों है लाल


मैंने कहा,


 जाकर ब्यूटी पार्लर 

चंदा को मिला निखार
खर्चा हुआ जब भारी



हुई  सूरज चंदा में तकरार


इसीलिए हमेशा रहते

 सूरज के गाल लाल

चंदा को कोई रोक सके

हे कोई माई के लाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें