एक दिन मेरे बेटे ने बोला आपको मम्मी में क्या पसंद आया की आपने उनसे शादी की ,
मैंने कहा ,
तेरी मम्मी के गाल में जो काला सा है तिल
उसी में अटक गया था तेरे बाप का दिल ,
कहने लगा ,
एक छोटे से तिल के कारण
मुसीबत घर ले आये हो पापा भारी
एक आतंकवादी को
मम्मी बना दिया है हमारी ,
क्या बताये आपको
इस घर में हम क्या क्या झेल रहे हैं
मोबाइल से सारे गेम डिलीट कर दिए है मम्मी ने
हम सिर्फ खिलौने से खेल रहे हैं ,,,,,
मैंने कहा ,
तेरी मम्मी के गाल में जो काला सा है तिल
उसी में अटक गया था तेरे बाप का दिल ,
कहने लगा ,
एक छोटे से तिल के कारण
मुसीबत घर ले आये हो पापा भारी
एक आतंकवादी को
मम्मी बना दिया है हमारी ,
क्या बताये आपको
इस घर में हम क्या क्या झेल रहे हैं
मोबाइल से सारे गेम डिलीट कर दिए है मम्मी ने
हम सिर्फ खिलौने से खेल रहे हैं ,,,,,