सरकारी ठेका
मुश्किल है सर्विस करके घर चलना
डॉक्टर खा जाता बोनस जो मिलता सालाना
पाँच साल में एक बार करवाता चुना
पेट्रोल के रेट बड़े तो बेचीं लूना
वेतन मिलते ही आ जाता पंसारी वाला
बच्चो की फीस निकालें मेरा दिवाला
थक गया हु सुन पत्नी के ताने
बेलन चिटा सुबह शाम पड़ते है खाने
मेरे सास ससुर को भी नहीं उसने छोड़ा
एक ही लड़का मिला कुंवारा सर अपना फोड़ा
चाहे हो पल का ठेका चाहे बनबाऊ सड़के
रोज पूँजा करूंगा तेरी उठकर तड़के तड़के
वादा मेरा पांच साल तक नहीं गिरेगा पुल
धरती का काम बोझ करूंगा जो है हाउस फुल
रेलवे का मिल गया जो ठेका माफिया कहलाऊँगा
रेल के ऊपर रेल चलेगी रेलम पेल मचाऊंगा
साल भर में हो जायेंगे मेरे वारे न्यारे
भेज दूंगा सबको ऊपर जो है तुमको प्यारे
भगवन मुझको दिलवा दो सरकारी ठेका
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा
मुश्किल है सर्विस करके घर चलना
डॉक्टर खा जाता बोनस जो मिलता सालाना
पाँच साल में एक बार करवाता चुना
पेट्रोल के रेट बड़े तो बेचीं लूना
वेतन मिलते ही आ जाता पंसारी वाला
बच्चो की फीस निकालें मेरा दिवाला
थक गया हु सुन पत्नी के ताने
बेलन चिटा सुबह शाम पड़ते है खाने
मेरे सास ससुर को भी नहीं उसने छोड़ा
एक ही लड़का मिला कुंवारा सर अपना फोड़ा
भगवन मुझको दिलवा दो सरकारी ठेका
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा
चाहे हो पल का ठेका चाहे बनबाऊ सड़के
रोज पूँजा करूंगा तेरी उठकर तड़के तड़के
वादा मेरा पांच साल तक नहीं गिरेगा पुल
धरती का काम बोझ करूंगा जो है हाउस फुल
रेलवे का मिल गया जो ठेका माफिया कहलाऊँगा
रेल के ऊपर रेल चलेगी रेलम पेल मचाऊंगा
साल भर में हो जायेंगे मेरे वारे न्यारे
भेज दूंगा सबको ऊपर जो है तुमको प्यारे
भगवन मुझको दिलवा दो सरकारी ठेका
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा,,,,,,,,,,,,,,,
छोटे मोटे हर धंदे को कर के देखा,,,,,,,,,,,,,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें