बुधवार, 24 अप्रैल 2019

मुर्दा जलाइए

मुर्दा जलाइए 
 
आइये आइये मुर्दा जलाइए 
साथ में एक इनामी कूपन पाईये 

हर कूपन में इनाम का वादा 
किसी में कम किसी में ज्यादा 

१००-२००-५००  तक कैश 
कैसा भी हो आपका फेस 

ऑनलाइन भूतो से मुलाकात 
शमशान में बिताइए दो दिन दो रात 

तेरह गिलास तेरह थाली 
खुश हो जाएगी आपकी घरवाली 

मुर्दे का एक फुल साइज तस्वीर 
मरने बाला कायर हो या हो वीर 
 

गरीबो के लिए आसान किस्ते 
भूल जाइए सब इन्शानी रिस्ते 

शमशान  में मिलेगा  पिज़्ज़ा बर्गर लजीज खाना 
गम भुलाने के लिए देशी और विदेशी दोनों मयखाना 


एक मुर्दा जलाने पर दूसरा बिलकुल फ्री 
सब आते है शमशान श्री देवी हो चाहे भाग्य श्री 


तेहरवी का सारा खर्चा शमशान कम्पनी उठाएगी 
आपको इस झंझट से बचाएगी 
 
आइए आइए मौके का फायदा उठाइये 
ना मरने वाले को भी मार दीजिये 

योजना  सीमित समय तक चालू है 
उद्घाटन करने आरहे आडवाणी और लालू है


आइए आइए मौके का फायदा उठाइये समय कही बीत न जाये 
मौत  जिंदगी कही जीत ना जाये......

 मौत  जिंदगी कही जीत ना जाये......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें