बुधवार, 17 अप्रैल 2019

वूमेन डे

वूमेन डे

रोज रोज जो बिना मुझसे लड़े रह नहीं सकती थी 
ऊट पटांग ना जाने क्या क्या बकती थी ,

आज सुबह कुछ अलग ही था उसका अंदाज 
कह रही थी आप बहुत प्यारे पति है आप पर है मुझे नाज़ ,

थोड़ा नहीं कुछ ज्यादा ही प्यार दिखा रही थी 
भूल जाइए पुरानी बाते हमको समझा रही थी ,


ऑफिस से ले लो छुट्टी कही घूम कर आते है 
थोड़ी सी शॉपिंग करा देना आज होटल में खाना खाते है ,

प्यार से समझे की नहीं,आप जानते है और किस किस तरह समझाते है 
आज महिलाओं का का दिन है चलो वूमेन डे मानते है ,,,,,,,,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें