सफ़ेद मेढक
चुनाव से छै महीने पहले
कुछ सफ़ेद मेढक आएंगे
बरसाती मेढक के जैसे
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
दीदी अम्मा काका काकी
सबके हाथ ये जोड़ेंगे
धर्म जाति के नाम पर
हमको फिर से तोड़ेंगे
अपनाएंगे सारे हथकंडे
शकुनी बन पासा फेकेंगे
मीठी मीठी बाटे करके
सिर्फ अपनी रोटी सेकेंगे
वोटो की होते ही गड़ना
फिर बिल वापस जायेंगे
पाँच साल के बाद ये फिर से
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
चुनाव से छै महीने पहले
कुछ सफ़ेद मेढक आएंगे
बरसाती मेढक के जैसे
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
दीदी अम्मा काका काकी
सबके हाथ ये जोड़ेंगे
धर्म जाति के नाम पर
हमको फिर से तोड़ेंगे
अपनाएंगे सारे हथकंडे
शकुनी बन पासा फेकेंगे
मीठी मीठी बाटे करके
सिर्फ अपनी रोटी सेकेंगे
वोटो की होते ही गड़ना
फिर बिल वापस जायेंगे
पाँच साल के बाद ये फिर से
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
टर्र टर्र भोपू में चिल्लाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें