रक्तदान
एक बड़े से NGO ने
चलाया जागरूकता अभियान ,
रक्तदान करने का काम
काम बहुत महान ,,
बड़ी सी एक फैक्ट्री में
डाला उन्होंने अपना डेरा ,
डायरेक्टर् ने बांध लिया सर अपने
इस उपलब्धि का सेहरा ,,
मैनेजर ने मेन गेट पर
चिपकाया हिटलरी फरमान ,
हर मजदूर को करना है
अपने खून का दान ,,
जो भी मजदूर नहीं बनेगा
इस नेक काम का हिस्सा ,
HR की फाइल में बन कर रह जायेगा
सिर्फ एक भूला किस्सा ,,
पेट की मजबूरी के आगे
हर मजदूर ने घुटने टेके ,
जो जो थे औजार हाथ में
वो सब जमीन पर फेके ,,
पूछ रहे थे बस एक दूसरे से
ये स्टाफ कहाँ है सारा ,
दो दिन से कुछ खाया नहीं
क्या खून , खून नहीं हमारा ,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें