बुजुर्गो के चक्कर
जब से बुजुर्गो के चलने लगे है लड़कियों से चक्कर
करने लगे है वो कई कई शादी
लड़की की उम्र उनकी उम्र लड़की की उम्र से आधी
तब से डर गई है मेरी दादी
कह रही थी तेरे दादा जी का बढ़ गया है
बहुत बहार आना जाना
रोज भींगे हुए चने
और ढेरों बादाम खाना
जरूर उनके मन में कुछ न कुछ
चल रहा है
बुढ़ऊ कई रातो से
जसलीन जसलीन कह कर
मेरे गाल मल रहा है
अब तो लग रहा है
मुझको उठाना पड़ेगा अपना सोटा
कही बन ना जाये तेरे दादा जी
शशि थरूर ,दिग्विजय सिंह ,अनूप जलोटा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें