मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

मजदूर दिवस

आओ मिलकर सभी पति 
मजदूर दिवस मनातें हैं ,
अच्छे अच्छे कपडे पहेन 
पत्नी के पास जाते हैं ,,

आज हमारा दिन ख़ास है 
अपनी अपनी को समझाते है ,
आज छुओगी तुम पैर हमारे 
हम तो रोज ही शीश नवाते हैं ,,

एक दिन बस प्यार से रह लो 
हम 364 दिन खुश रहे लेंगे  ,
अगर मान ली बात हमारी 
तुम्हे सात जन्म तक  सह लेंगे ,,,,,
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें